भूत भविष्य और वर्तमान अगर अच्छा चाहते हो तो मर्यादित रहिए संस्कारों में रहिए सुंदरता चेहरे में नहीं चरित्र में होती है
जो लड़की 20 से 25 वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद अपने पिता को सबसे बड़ा दुश्मन मान लेती है आने वाला कल उसके लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है क्योंकि समाज उसको समझ चुका होता है जिसने अपने पिता को ही अपना दुश्मन बना लिया है तो उसके लिए सभी रिश्ते झूठे हैं और उसका फिर समझ में किस तरह से प्रयोग किया जाता है यह किसी से नहीं छुपा चांद प्रेम के लम्हों में आकर लड़कियां अपने घर वालों को दुश्मन बना लेती है और फिर जिंदगी भर उनकी जिंदगी नरक से भी पत्थर हो जाती है यह सब जानते हैं परंतु उन्हें सिर्फ वह चंद लम्हों का झूठा प्यार दिखता है 25 वर्ष का अपने पिता का प्यार नहीं