
थाना-सिटी कोतवाली की गौ हत्या के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
*थाना-सिटी कोतवाली सारंगढ़*
*दिनांक-18.04.2025*
🔸*थाना-सिटी कोतवाली की गौ हत्या के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।*
🔸*गौ हत्या के 05 आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे।*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा गौ हत्या पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर जिले के सयुंक्त टीम द्वारा गौ हत्या के आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।अप0क्रं0- 169/2025 धारा- 4,5,10 छ0ग0 कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 में जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम छिन्द डीपरापारा मे कुछ लोग गौ हत्या कर मांस बेचने के लिए रखे हुए है सूचना तस्दीक हेतु पुलिस टीम रवाना होकर ग्राम छिन्द डिपरापारा अंतराम के खेत पहुचकर पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर आरोपीगण- 01. राजू मिरी पिता सुखरू मिरी उम्र 26 वर्ष 02. अर्जुन मिरी पिता छिनाउ मिरी उम्र 35 वर्ष 03. सुखरू मिरी पिता स्वं. कांशीराम मिरी उम्र 58 वर्ष 04 सुकचैन मिरी पिता स्वं. दयाराम मिरी उम्र 27 वर्ष 05. राधिका मिरी पति निर्मल मिरी उम्र 30 वर्ष साकिनान छिन्द डीपरापारा थाना सांरगढ जो पुलिस को देख कर भाग रहे थे जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनके कब्जे से गौ मांस जप्त किया जाकर आरोपीगण को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सारंगढ़ निरीक्षक कामिल हक, थाना सरसीवा प्रभारी राजेश चन्द्रवंशी,सायबर सेल प्रभारी सउनि मानिकपुरी,सउनि निलाकार सेठ, प्र0आर0 धनेश्वर उरावं, आर. भूपेन्द्र चन्द्रा एवं आर. दीपक मैत्री की संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।