
सीधी में चोरी की बड़ी वारदात: दो महीने बाद भी नहीं मिला सुराग, पुलिस पर उठे सवाल।
सीधी: दो महीने पहले हुई लाखों की चोरी अब तक सुलझी नहीं, पुलिस पर उठे सवाल।
सीधी (मध्य प्रदेश): शहर के पुराने बस स्टैंड स्थित चौहान बस सर्विस में दो महीने पहले एक महिला यात्री के बैग से लाखों रुपये के गहनों की चोरी हुई थी। घटना 17 फरवरी की है, लेकिन अब तक पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। इससे न केवल पीड़िता और उसके परिवार को परेशानी हो रही है, बल्कि आम लोगों में भी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी है।
महिला पुष्पा मिश्रा के पति दिनेश मिश्रा का कहना है कि चोर की तस्वीरें बस स्टैंड और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हैं। बावजूद इसके, पुलिस अब तक आरोपी तक नहीं पहुँच सकी है। उन्होंने बताया कि शहर में लगे करीब 120 कैमरों की फुटेज उपलब्ध है, लेकिन पुलिस इनका सही तरीके से उपयोग नहीं कर रही।
खबर की यूट्यूब लिंक - https://youtu.be/xBIQK5EPufs?si=yjCYFAIf48P2a2zo
इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब शहर के बीचोंबीच इस तरह की चोरी हो सकती है और उसका खुलासा महीनों बाद भी न हो, तो आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस करने लगती है।
चोरी, सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की लापरवाही का मिला जुला असर अब आम जनजीवन पर साफ नजर आ रहा है।
अगर आपको इससे जुड़ी कोई जानकारी मिलती है तो संपर्क करे -9144535359,9893913800
https://www.facebook.com/100032559558639/posts/1253723402389633/