logo

बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने निरीक्षण किया। यहां पर एमओआईसी नदारद मिले। स्टाफ भी पूरा नहीं था।

बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने निरीक्षण किया। यहां पर एमओआईसी नदारद मिले। स्टाफ भी पूरा नहीं था। गंदगी और भारी अव्यवस्था देख सीएमओ ने कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने आज बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय एमओआईसी डा. पंकज शर्मा नहीं मिले। कुछ स्वास्थ्य कर्मचारी भी गायब थे। अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्था देख सीएमओ को पारा चढ़ गया।

उन्होंने दवा लेने आए मरीजों से बात की। मरीजों ने बताया कि एमओआईसी कभी समय पर नहीं आते हैं। कर्मचारी ही दवा देते हैं। उन्होंने गर्भवती महिलाओं से पूछताछ की तो बताया गया कि काफी देर से बैठी हैं। किसी ने नहीं देखा है। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने कहा कि एमओआईसी को नोटिस जारी किया जाएगा उनसे जवाब मांगा जाएगा और स्पष्टीकरण के बाद कार्रवाई की जाएगी।
#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #BudaunNews #UttarPradeshNews #budaun #badaun #BreakingNews #media #news @badaunharpalnews

1
0 views