logo

राजस्थान जोधपुर जिले के लोक गायक देश विदेश में अपनी गायकी से जाने माने लोक गायक आज 31 के हुए :राणा

जोधपुर( राजस्थान)  भवानी राम लोक गायक व भजनों के मधुर आवाज के धनी आज 31 वर्ष के हुए। सम्भु राणा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ तहसील के केतु गांव के लोक गायकी क्षेत्र का जाना पहचाना चेहरा है। पिता शेराराम राणा व माता पप्पू देवी की कोख से जन्मे सम्भु राणा को अपने पिता जी व नाना शंकर जी से संगीत विरासत में मिली है। 


राणा लोक कलाकार के साथ साथ भजन गायक भी है। सम्भु राणा की आवाज में खनक है जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठते है सम्भु राणा के फैन इतने है कि फेसबुक पर लाइव आ जाते है तो कम से कम एक हजार लोग जुड़ जाते है और अपनी अपनी फरमाइस के लोक गीत व भजन सुनते है। सम्भु राणा ने कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम किये है।


 नमे अफ्रीकी देश केन्या की राजधानी नैरोबी में किया गया कार्यक्रम प्रमुख है। राणा पिछले 20 वर्षों से सम्पूर्ण देश विदेश में अपने भजनों व लोकगीतों के माध्यम से श्रोताओं को मनमोहक किया।

129
14816 views
  
30 shares