NGO और ट्रस्ट्स के लिए बड़ी राहत!
धारा 12A के अंतर्गत FORM 10AB की क्षमा याचिका (Condonation Request) अब ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध
वित्त अधिनियम (सं. 2), 2024 के तहत, अब धारा 12A के लिए FORM 10AB की क्षमा याचिका ई-फाइलिंग पोर्टल पर ऑनलाइन दाखिल की जा सकती है।
जो संस्था या ट्रस्ट धारा 12A के तहत समय पर पंजीकरण या पुनः मान्यता प्राप्त नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह सुनहरा मौका है कि वे अपनी चूक को सुधार सकें और आयकर नियमों के अंतर्गत पुनः वैध बन सकें।
समय रहते फॉर्म दाखिल करें और पंजीकरण को नियमित बनाएं।