logo

नजर आ रहे हैं असली रंग सत्ता रूढ़ सरकार के दिल्ली में

सत्ताईस सालों बाद दिल्ली की सत्ता मे आई भाजपा सरकार के के रंग नजर आने शुरू हो गये है दिल्ली की जनता को पूर्व सरकार आप के मुद्दों से बढ़ चढ़ कर वादों को पूरा करने के नाम पर जनता से किए गए वादों को पिछली सरकार के कामों में कमियां बता कर पूर्व सरकार की योजनाओं को किसी ना किसी कमीयों को बता कर या तो बन्द किया जा रहा है या उनमें कई शर्तें जोड़ कर आम जनता के लिए मुश्किल किया जा रहा है ताकि ना शर्तें पूरी हो ना जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके दिल्ली की बसों में फ्री महिला यात्रा पिंक टिकट के बदले स्मार्ट कार्ड से यात्रा वह भी सिर्फ दिल्ली निवासी को पूर्व सरकार मे सभी महिलाओं को मान्यता दी गई थी तो फिर यह भेद भाव किस लिए आटो चालकों से कई वादों पर दावा कर वोट हासिल किए गए बदले में आटों चालकों को मिला फिटनेस के नाम पर बढ़ी फीस लेट करने पर बीस के बदले पच्चास रुपए प्रति दिन पेनल्टी ओर आम जनता को एटीएम के चार्ज अपने ही बचत खातों पर कई अनाप-शनाप खर्च जनता के जमा अरबों रूपए पैसों के ब्याज से ही बैंक के कई काम व वेतन मिलता है लेकिन आप मिनिमम बैलेंस नहीं रखते तो चार्ज निकालो तो चार्ज ना निकालो तो चार्ज क्या है यह अन्धेर नगरी नहीं तो क्या है जनता को असली रंग नजर आने के बाद अपने आप को लुटा ठगा सा नजर आ रही है पर अब क्या कर सकती है या तो बर्दाश्त करो पांच साल या परदा फाश करो

13
280 views