
कैमूर/बिहार
8 बच्चों की मां का आशिक बना हत्यारा उत्तर प्रदेश से शूटर बुलाकर प्रेमिका के पति के शरीर में दाग दी 6 गोली
रामगढ़। थाना के सिसौढा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति गोलियों से छलनी होकर मरा पड़ा था। कैमूर में हत्या की इस घटना से हर कोई हैरान है। दरअसल, इस घटना के पीछे मृतक की पत्नी के आशिक का हाथ सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते हुए चलें कि पुलिस की पूछताछ में कृष्णकांत पाण्डेय ने बताया कि उसी ने हत्या कराई है। इसके लिए उसने उत्तर प्रदेश से 50 हजार का सुपारी देकर शूटर को बुलाया था। सोमवार की रात शूटर ने शरीर में 6 गोली उतार दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, इसके बाद उसके शव को प्याज के खेत में फेंक दिया गया। वही "पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक की पत्नी से अवैध संबंध था, यूपी से 50 हजार में शूटर बुलाकर हत्या करवाई है। घटनास्थल से एक मैगजीन, एक पिस्टल, 6 खोखा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।" -प्रदीप कुमार, एसडीपीओ मोहनिया आपको बताते हुए चलें कि दरअसल, घटना सोमवार की उस रात की है जब 42 वर्षीय पेशे से चापाकल मिस्त्री ट्यूबेल पर सो रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के अगले दिन सुबह में लोगों ने देखा कि मृतक का शव प्याज के खेत में पड़ा हुआ है। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। वही सूचना पर पहुंचे मोहनिया डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व रामगढ़ थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के लिए एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड, डीआईयू की टीम भी भेजी गई है। वही दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकेगा कि कितनी गोली मारी गई है। वही घटना को लेकर मृतक के बड़े बेटे ने बताया कि प्रतिदिन मम्मी-पापा ट्यूबल पर सोते थे. तीन-चार दिन पूर्व घर में दोनों बहन ससुराल से आई थी, इस कारण मम्मी घर में ही सोती थी और पिताजी अकेले ही चेंबर पर प्रतिदिन सोया करते थे, सोमवार की शाम घर से खाना खाने के बाद पापा ट्यूबबेल पर सोने के लिए चले गए सुबह काम पर जाने के लिए हम लोग तैयार हो रहे थे तभी ग्रामीणों द्वारा पता चला कि मेरे पिताजी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।" -मृतक का पुत्र वही जानकारी के मुताबिक मृतक के पांच पुत्र व तीन पुत्री है। इसमें तीन पुत्री व दो पुत्र की शादी हो चुकी है. दोनों बड़े बेटे अपने पिता के साथ में बोरिंग का काम कर पिता के साथ घर की परवरिश करने में मदद करते थे। वही पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग की बात कबूल की है। उसका मृतक की पत्नी से अवैध संबंध था। वही मृतक इस रिश्ते का विरोध करता था इसलिए प्रेमी ने प्रेमिका के पति की हत्या कर दी। हालांकि परिजन इस बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं। मृतक की पत्नी ने बताया कि जब रात में उसके पति फोन नहीं उठा रहे थे तो लगा कि वे सो रहे हैं। "सोमवार की शाम खाना खाकर मेरे पति गांव के बधार में चेंबर पर सोने चले गए। रात 10 बजे जब मैंने फोन किया तो मेरे पति द्वारा फोन का कोई जवाब नहीं दिया गया तो मुझे लगा कि वे सो गए हैं।" -मृतक की पत्नी वही इधर घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बेटियों की चीत्कार से हर किसी का कलेजा फट रहा था। घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया प्रदीप कुशवाहा सहित कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे। यह भी चर्चा है कि आरोपी कृष्णाकांत पाण्डेय ने आठ माह पूर्व भी गोली मारने का प्रयास किया था, लेकिन मृतक ने पिस्तौल छीन कर रख लिया था। इस कारण उसकी जान बच गई थी। लेकिन इस बार यूपी से शूटर बुलाकर हत्या करा दी।