logo

अम्बेडकर जयंती

देवराजी प्रेमचंद पब्लिक स्कूल, देवा, धनुपुर, हँडिया, प्रयागराज मे अम्बेडकर जयंती मनाई गयी, इस मौके पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती तृप्ति श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य कुलदीप खरे, व अतिथि के रूप मे सरायममरेज थाना क्षेत्र के एस.आई यशवंत कुमार मौजूद रहे। बच्चों ने अम्बेडकर जी के जीवन के संघर्षो पर चर्चा की एवं संविधान को आत्मसात करने की सीख दी।
मौके पर विद्यालय के चेयरमैन श्री अंशुल हीरामणि पाण्डेय जी ने संविधान के नियमों को अपनाने की सलाह देते हुए सत्य की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया।

20
1295 views