सीतामढ़ी, श्री रिची पांडेय आज मुरलिया चौक वार्ड, नंबर 19 का विजिट किया।
सीतामढ़ी, श्री रिची पांडेय आज मुरलिया चौक वार्ड, नंबर 19 का विजिट किया। यहां स्ट्रांम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम का कार्य होनाहै।मौके पर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे, नगर महापौर रौनक जहां परवेज,जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह भी उपस्थित थे।नगर आयुक्त श्री पांडेय के द्वारा स्ट्रांम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम संबंधित कार्य की अद्यतन स्थिति के बारे में जिलाधिकारी को जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने उक्त स्थल से ही दूरभाष पर बुडको के कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अविलंब यहां कार्य शुरू करें ताकि बरसात के पहले लोगों को राहत मिल सके।