logo

उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक संयुक्त संस्था लखनऊ की मासिक बैठक में डा० विद्युत साहा की पुस्तक " एम्पावरिंग ड्रीम्स शेपिंग रियलिटीस " का विमोचन ।

लखनऊ -उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक संयुक्त संस्था लखनऊ की मासिक बैठक रामेश्वरम इंटरनेशनल एकेडमी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पूर्व सैनिक वेटरन बी पी साहा और वेटरन पी एन टंडन जी ने संयुक्त रूप से एवं संचालन वरिष्ठ विधिक सलाहकार वेटरन आर के तिवारी जी ने किया। बैठक में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष वेटरन अजमेर बहादुर सिंह एवं डॉ विद्युत साहा जी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। संस्था के जिलाध्यक्ष लखनऊ वेटरन अजय कुमार श्रीवास्तव जी ने सभी का स्वागत किया। बैठक की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई।सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के बाद प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा सभी वरिष्ठ जानों के साथ डॉ विद्युत साहा जी की पुस्तक " एम्पावरिंग ड्रीम्स शेपिंग रियलिटीस " का विमोचन किया गया। रामेश्वरम इंटरनेशनल एकेडमी के प्रिंसिपल श्री संजय सिंह जी ने संस्था के प्रदेश अध्यक्ष वेटरन अजमेर बहादुर सिंह जी, विशिष्ट अतिथि डॉ विद्युत साहा जी, वरिष्ठ वेटरन बी पी साहा जी और वरिष्ठ वेटरन पी एन टंडन जी को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ विद्युत साहा जी ने संस्था के प्रदेश अध्यक्ष, अध्यक्ष यू पी मध्य, अध्यक्ष यू पी उत्तरी, जनपद अध्यक्ष सहित संस्था के पंद्रह पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बैठक के दौरान वेटरन बी पी साहा जी, वेटरन पी एन टंडन जी वेटरन अंजनी कुमार सिंह जी, वेटरन सतीश सिंह जी और वेटरन सुशील कुमार दुबे जी ने संस्था की आधिकारिक सदस्यता ग्रहण की। डॉ विद्युत साहा जी ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से समाज सेवा के कार्य में लगे हुए हैं और इससे उन्हें आत्मसंतुष्टि प्राप्त होती है। उन्हें पद्म श्री सम्मान 2025 के लिए भी नॉमिनेट किया गया था जो कि समाज हित में उनके समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने संस्था के साथ मिलकर समाज हित में कार्य करने की मंशा व्यक्त की। प्रदेश अध्यक्ष जी ने 13 अप्रैल को हुए वार्षिक अधिवेशन के विषय में विस्तृत जानकारी दी और अगले एक साल के संस्था के संकल्प को सभी सम्मानित सदस्यों से साझा किया। जनपद अध्यक्ष जी ने अपने उद्बोधन में सभी माननीय सदस्यों को संस्था के विस्तार एवं संचालन में सक्रिय सहभागिता करने का आवाहन किया। रामेश्वरम इंटरनेशनल एकेडमी के प्रिंसिपल श्री संजय कुमार जी के धन्यवाद ज्ञापन एवं जलपान के साथ बैठक का समापन किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वेटरन अजमेर बहादुर सिंह, अध्यक्ष यू पी मध्य वेटरन भगत सिंह रावत,अध्यक्ष यू पी उत्तरी वेटरन सौरभ श्याम त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष लखनऊ वेटरन अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला सचिव वेटरन जय राम यादव, जिला संयोजक वेटरन रवि शंकर प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी वेटरन संजय कुमार सिंह, वेटरन विजय शंकर मिश्रा, वेटरन विजय शंकर सिंह, वेटरन रमेश प्रसाद शॉव, वेटरन रमेश कुमार, वेटरन विपिन कुमार श्रीवास्तव , वेटरन विजय सिंह सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

14
2701 views