धूमधाम से मनाया गया इंडियन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
वाराणसी इंडियन पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत संगीत, नाटक इत्यादि का आयोजन किया गया था कार्यक्रम के दौरान प्रध्यानापक संजू यादव जी ने बच्चों को शिक्षा,अनुशासन और विद्यालय की अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने विविधताओं में एकता का संदेश देते हुए अलग-अलग राज्यों के लोकनृत्य, भाषाओं में गीत और कविताएं प्रस्तुत की। साथ ही विद्यालय तथा विद्यार्थी जीवन की विशेषताओं पर भी प्रभावशाली भाषण दिए गए कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर मेडल देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चे अत्यंत खुश नजर आए और उनके चेहरे की चमक इस बात की गवाही दे रही थी कि उनका आत्मविश्वास नई ऊंचाइयों को छू रहा है। वहीं मौके पर विद्यालय के पूजा शुक्ला, दीक्षा शुक्ला, अंकिता तिवारी, प्राची दुबे, इंदु, रश्मि, नाजिया, रीना, नेहा राय, जैकी, रवि, मनोज, सुरेश, मुकेश पांडे, इत्यादि लोग उपस्थित थें।