
पाकुड़ मालपहाड़ी में रेलवे साइडिंग पर हादसा:गिट्टी समतल करते समय लोडर की चपेट में आया मजदूर, मौके पर मौत
पाकुड़ :-पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी में एलएसपी कंपनी के रेलवे साइडिंग पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ। मालगाड़ी में गिट्टी लोड करने के दौरान लोडर की चपेट में आने से 50 वर्षीय मजदूर मिस्त्री मुर्मू की मौत हो गई।
*सुंदर दास कंपनी के लोडर की चपेट में आ गया
छोटा मोहलान गांव का रहने वाला मिस्त्री मुर्मू मालगाड़ी में गिट्टी को समतल कर रहा था। इसी दौरान सुंदर दास कंपनी के लोडर की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए।
मालपहाड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया मंगल हांसदा और पोचाथोल मुखिया पीटर मरांडी भी घटनास्थल पर पहुंचे। आरपीएफ के एएसआई और मालपहाड़ी ओपी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
*घटना में शामिल लोडर को जब्त किया जाएगा
मालपहाड़ी ओपी के एएसआई गुरुदेव प्रसाद यादव ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना में शामिल लोडर को जब्त किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में नियम-कानून की अनदेखी कर पत्थर लोडिंग की जाती है, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और मायूस दिखे। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश देखा गया।
***सुमन कुमार दत्ता /जन जागरण संदेश