logo

गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश उत्सव सदर बाजार में धूमधाम से मनाया

नई दिल्ली 18 अप्रैल (मनप्रीत सिंह खालसा):- नौवें गुरु तेग बहादुर बहादुर जी का प्रकाश उत्सव सदर बाजार के कुतुब रोड पर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष श्री राकेश यादव महासचिव सतपाल सिंह मांगा, कमल कुमार, कार्यकरणीय अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, बरी मार्केट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिंदर आर्य सहित अनेक व्यपारियों ने बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने बताया सभी व्यापारियों ने देश की सुख शांति के लिए अरदास की और प्रसाद वितरण किया साथ ही सभी से गुरु जी के बताए हुए मार्ग पर चलने की अपील की। उन्होंने बताया सदर बाजार एक भाईचारे की मिसाल है यहां सभी धर्म के लोग एक दूसरे के कार्यक्रम मिलजुल कर मनाते हैं। परमजीत सिंह पम्मा ने इस अवसर पर कहा गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश उत्सव देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है सभी गुरुद्वारों को सजाया गया है। संगत बड़ी तादाद में गुरुद्वारों में जाकर अरदास कर रहे हैं। गुरु तेग बहादुर जी वह संत थे जिन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप की बहुलतावादी संस्कृति, धार्मिक स्वतंत्रता और मानवीय गरिमा की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। वह ऐसे समय में खड़े हुए जब सत्ता की तलवारें आस्था की स्वतंत्रता को कुचलना चाहती थीं। उन्होंने धर्म के नाम पर हो रहे जबरन धर्म परिवर्त्तन के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद की व आस्था की रक्षा के लिए भी आवाज़ उठाई थी । उनका बलिदान दिल्ली के चांदनी चौक पर हुआ, लेकिन उसकी गूंज संसार भर की चेतना में आज भी सुनाई देती है। गुरु तेग बहादुर जी ने यह सिद्ध किया कि एक सच्चा गुरु केवल उपदेश नहीं देता, वह युग के अंधकार में दीप बनकर जलता है। आज जब हम उनका प्रकाश पर्व मनाते हैं, तो यह केवल श्रद्धा का उत्सव नहीं, बल्कि कर्तव्य की पुनः स्मृति है कि हम भी अपने समाज, संस्कृति और सत्य के लिए विचार, वाणी और कर्म से खड़े हो सकें।

4
198 views