
*पाली में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की जिला बैठक सम्पन्न, सदस्यता पाली में राष्ट्रीय शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला बैठक संपन्न - सदस्यताअभियान, मांगों व महासमिति अधिवेशन पर हुई विस्तृत चर्चा*
पाली, 18 अप्रैल। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की जिला शाखा पाली द्वारा बागड़ विद्यालय में जिला संयुक्त बैठक का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर से बड़ी संख्या में शिक्षक एवं पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक का शुभारंभ संघ की परंपरा अनुसार माँ सरस्वती, माँ भारती एवं श्रद्धेय जयदेव पाठक जी की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी श्री अमरजीत सिंह, जिलाध्यक्ष श्री संग्राम सिंह रणावत, विभाग संगठन मंत्री श्री मुकनाराम बावल एवं संभाग महिला संगठन मंत्री श्रीमती उर्मिला यति मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री रणावत ने की एवं संचालन जिला मंत्री श्री ओमप्रकाश कुमावत ने किया।
जिला मंत्री श्री कुमावत ने संगठन की आगामी गतिविधियों, नीति निर्माण और सत्र 2025–26 के सदस्यता अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह राठौड़ ने दी। जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह राणावत ने बताया कि सदस्यता अभियान 1 मई से 14 मई तक चलाया जाएगा, जिसके लिए संकुल स्तर पर रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने सदस्यता पंजिकाओं के उपशाखावार वितरण, राशि संग्रहण एवं 25 मई को जिला स्तर पर संकलन की योजना बनाई,
अभियान की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। रसीद बुक का वितरण हस्ताक्षर सहित ब्लॉक अध्यक्षों, मंत्रियों एवं प्रवासी कार्यकर्ताओं को किया गया। आगामी 28–29 जून को हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी में होने वाले प्रदेश महासमिति अधिवेशन की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं की सहमति सूची तैयार करने पर भी चर्चा हुई।
समापन सत्र में जिलाध्यक्ष श्री राणावत ने शिक्षकों की वेतन विसंगति, MDM में कार्यरत कुक कम हेल्पर को बकाया राशि का शीघ्र भुगतान, तृतीय श्रेणी सहित अन्य संवर्गों के स्थानांतरण एवं रीट 2022 के संशोधित परिणाम में सफल अभ्यर्थियों की शीघ्र नियुक्ति की मांग को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
बैठक के अंत में ब्लॉक सुमेरपुर के सभाध्यक्ष श्री चौपाराम मीना के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात, सभी ने सामूहिक रूप से 'कल्याण मंत्र' का उच्चारण करते हुए बैठक का आध्यात्मिक समापन किया।
इस ऐतिहासिक बैठक में पाली जिले के सभी आठों ब्लॉकों के अध्यक्ष—पाली से भगवान सिंह, सोजत से भारत सिंह, रोहट से दिलीप सिंह चारण, मारवाड़ जंक्शन से शेषाराम बरुपाल, रानी से आशाराम मीना देसूरी से विक्रम मीना, बाली से मूलचंद गर्ग—सहित जिले से अनेक वरिष्ठ शिक्षक एवं पदाधिकारी मदन नानीवाल, ओम प्रकाश वैष्णव कीकाराम रांगी, हनवंत सिंह, महेंद्र सिंह महेचा, आदि उपस्थित रहे।