सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग
मकसूम गंज से मंगलसी गाँव को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत नयी जैसी हो तो रही है लेकिन यह सड़क बरसात बाद सहित गिट्टी बह कर कहां जाएगी इसका पता नहीं चलेगा गड्डों में सफ़ेद गिट्टी डालकर विना साफ सफाई के लेपिंग की गई है इससे इसकी गुणवत्ता पार सवाल उठ रहा है गाँव के लोगों का कहना यह है की चलो पहले से तो अच्छी हो गई है किसी को अच्छी सड़क की पहचान न तो है न ही कोई लफड़े में पड़ना चाहता है पटरी गहरी हो गई है पानी भरा हुआ है शीघ्र जल निकासी की व्यवस्था न की गयी तो सड़क जल्दी ख़राब हो जाएगी.