logo

करछना विधानसभा में हुई देवी शंकर गौतम जी की नृशंस हत्या सांसद पुष्पेन्द्र सरोज उनके घर

प्रयागराज | करछना विधानसभा में हुई देवी शंकर गौतम जी की नृशंस हत्या ने हम सभी को स्तब्ध कर दिया है। सपा के संसद पुष्पेंद्र सरोज व सोरांव विधायक गीता शास्त्री और अन्य कार्यकर्ता के साथ देवीशंकर के घर पर उनके माता व बच्चे से मिलकर किए और शासन से हर प्रकार की सहायत दिलाए जाने को भी प्रयास करेंगे।
आज मैंने उनके परिजनों से मुलाक़ात कर दुख की इस घड़ी में संवेदना व्यक्त की। यह सिर्फ एक परिवार का दर्द नहीं, बल्कि समाज के हर न्यायप्रिय व्यक्ति का आक्रोश है।
समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ मज़बूती से खड़ी है और हम न्याय की इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे।

1
46 views