तालाब की भूमि का हो रहा अतिक्रमण जिम्मेदर अधिकारी हैं मौन
दरशल मामला कल्याणपुर पलियागोलपुर थाना कोतवाली कादीपुर जिला सुल्तानपुर का है तालाब गाता संख्या 180 जो सरकारी दस्तवेज में तालाब के नाम से अंकित है उसका हो रहा है अतिक्रमण आवेदन देने पर भी नहीं हो रही है कार्यवाही लेखपाल के ऊपर आरोप है कि कब्ज़ा कर्ता से मिल जुल कर गलत आख्या रिपोर्ट लगा दिया जाता है