logo

कैमूर/बिहार एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल




कैमूर। खबर कैमूर जिले के बेलावं थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछिया गांव से है। जहां गुरुवार की सुबह एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बसपा प्रदेश महासचिव सह जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि मृतक की पहचान बिछिया गांव निवासी इंद्र कुमार की 30 वर्षीय पत्नी माया देवी की रूप में हुई। इधर घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, आपको बताते हुए चलें कि कुदरा थाना क्षेत्र के मोकरम गांव निवासी मृतका के पिता रामव्यास प्रजापति ने बताया कि मेरी पुत्री का शादी 2016 में बिछिया गांव निवासी टेंगर प्रजापति के पुत्र इंद्र कुमार से हिन्दू रीति रिवाज के साथ बड़े ही धूम धाम से शादी हुआ था। उसके बाद मेरी पुत्री को दो पुत्र भी हुआ बड़ा पुत्र आदित्य कुमार उम्र 6 वर्ष तो वही दूसरा पुत्र हिमांशु कुमार उम्र 3 वर्ष के है. गुरुवार की रात्रि में मेरे एक रिश्तेदार से सूचना मिली कि आपकी बेटी का तबियत खराब है। हमलोग सूचना पर एक बाइक से दो लोग अपने बेटी की ससुराल बिछिया पहुंचे तो देखा कि मेरी बेटी की मौत हो चुकी है और आंगन में उसे सुलाया गया है। हम अपने बेटी को अचानक मरने की जानकारी घर के लोगो से पूछते रहे लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया, इसके बाद हम सूचना अपने अन्य परिजनों को दिया तब तक इसकी सूचना डायल 112 को दिया जहा पुलिस ने मौके पर पहुंच शमशान घाट से शव को अपने कब्जे में ले लिया। वही आवेदन के माध्यम से मृतका के पिता ने बताया कि मेरा दामाद इंद्र कुमार के द्वारा तीन लाख रुपये व्यवसाय करने के लिए मेरी बेटी से बार बार फोन करवाते थे। जिसपर मेरे पुत्र एवं मेरे द्वारा कहा गया कि मेरे पास इतना पैसा नही है, नही दे सकते। तभी से मेरा दामाद व उनका पिता टेंगर प्रजापति दोनों लोग द्वारा मारपीट किया जाने लगा। एक दो बार आकर हमलोग संतावना दिए की मैं पैसा के उपाय में लगा हूँ, पैसा का उपाय हो जाने के बाद सूचित करूँगा। लेकिन हमलोग पैसा का उपाय नही कर पाए। इधर कुछ दिन बीत जाने के बाद मेरी पुत्री से बार बार फोन करवाने लगे. पैसा नही देने पर मेरी पुत्री को दमाद व ससुर द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। आवेदन दे मृतका के पिता द्वारा दो लोग को नामजद प्राथमिकी कर न्याय की गुहार लगाई है। इस सम्बंध में बेलावं थानाध्य्क्ष अनीश कुमार से सम्पर्क करने पर बताया गया कि सूचना पर घटना स्थल पर पहुँच शव को कब्जे में ले पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में ले अंत परीक्षण करा शव परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौप दिया गया है। आवेदन के अलोक में कार्यवाई करते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया गया है। मौत के कारण का कुछ पता नही चल रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

14
1780 views