उत्तराखंड में लगातार जारी है नाम बदलने की राजनीति विकास के नाम पर बदले जा रहे है नाम क्या बीजेपी सिर्फ हिंदुओ के साथ खड़ी है?? सबका साथ सबका विकास कैसे होगा??
काशीपुर- एक बार फिर उत्तराखंड में नाम बदलने की राजनीति जोर पकड़ने लगी है काशीपुर से मेंयर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर काशीपुर के विभिन्न चौराहों व विभिन्न मोहल्लों के नाम बदलने को लेकर एक पत्र मुख्यमंत्री को सौपा है साथ ही उन्होंने कहा है ऐसा करने से महापुरुषों को याद किया जाएगा।
सवाल यह है कि क्या बीजेपी सबका साथ सबका विकास नाम बदलने से करेगी या विकास कार्य करने से करेगी??