मेरे खिलाफ राजनितिक षड़यंत्र - दीपक टंडन
मुझे न्यायालय और संविधान पे भरोसा
बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक टंडन व युवा कांग्रेस नेता राकेश मानिकपुरी के खिलाफ गिधोरी थाने मे धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था टंडन ने कहा की मेरे खिलाफ राजनितिक षड़यंत्र हुआ है इस मामले मे कुछ महीने पूर्व मे F.I.R दर्ज हो चूका है इसका आरोपी जेल जा कर जमानत पर रिहा हो चूका है उसी मामले को लेकर मेरे व रकेश मानिकपुरी के ऊपर बिना मेरे जानकारी के मामला दर्ज होना समझ से परे है इस मामले मे ना तो मेरे द्वारा उस व्यक्ति से कभी मुलाक़ात हुआ है ना ही मेरे फोन मे कोई ट्रांजेक्शन है और मै जिस फोन पे की बात हो रही है वो फोन पे का उपयोग ही नहीं करता हूं थाना प्रभारी ने मुझे फ़साने के लिए किसी के दबाव मे बिना सुचना दिए एफ. आई.आर किया है मै थाना प्रभारी को कोर्ट मे लेके जाऊंगा और उससे स्पष्टीकरण मांगूंगा मुझे न्यायालय और संविधान पे भरोसा है सच्चाई की जीत हुई है