
जिला अध्यक्ष तारा देवांगन लिए पदभार ग्रहण*
ओंकार डहरिया संवाददाता बिलाईगढ़ -
सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िला कांग्रेस के नव निर्वाचित ज़िला अध्यक्ष श्री ताराचंद देवांगन जी का पदभार ग्रहण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन में सम्मिलित हुई और सभी का अभिनंदन की साथ ही एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने सभी से आह्वान किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता लहरे जी ,रायगढ़ पूर्व विधायक श्री प्रकाश नायक जी,सारंगढ़ पूर्व विधायक पदमा घनश्याम मनहर जी,रायगढ़ लोकसभा पूर्व प्रत्याशी डॉ.मेनका सिंह जी,सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष श्री अरुण मालाकार जी, नीतीश बंजारे जी, सहदेव पत्रकार जी पंकज चंद्रा जी,भागवत साहू जी,हेमंत महराज जी,अप्पू नवरंग जी, एफ आर खटकर जी,लता जाटवर जी,प्रियांशु जांगड़े, तारकेश्वर टंडेल जी,पिंटू जाटवार,राकेश मानिकपुरी जी मंजू कुर्रे,रजनी बघेल,दिलीप अनंत जी, उत्तरा साहू जी, परमानंद साहू जी,सहित समस्त ब्लॉक अध्यक्षगण,वरिष्ठ कांग्रेसजन,जिला कांग्रेस पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, युवा कांग्रेस के ऊर्जावान कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहें।