पूर्व विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय गुरुजी बतौर प्रभारी बैठक में हुए शामिल …*
ओंकार डहरिया संवाददाता बिलाईगढ़-
प्रदेश कांग्रेस के सम्मानित अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी एवं सभी वरिष्ठ नेताओं के अगुवाई में आगामी 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास की घेराव किया जाएगा ।
प्रदेश में बढ़ती अपराध ,अराजकता ,भय ,आतंक ,महंगाई , बेरोजगारी, जनता से किये गए वादाखिलाफी के विरुद्ध आज पूर्व क़द्दावर मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी आतिथ्य में तथा पूर्व विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय प्रभारी विधानसभा साजा (बेमेतरा )की बैठक में हिस्सा लिया ।
मान.राय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अधिक से अधिक संख्या में राजधानी रायपुर कूच करने की अपील किया ।
उक्त बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष वर्मा सहित सभी पदाधिकारी गण ,बुथ ,सेक्टर ,जोन एवं सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण शामिल रहें ।