logo

ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन वार्षिकोत्सव एवं सत्र 2023-2025 के छात्रों का विदाई सह सम्मान समारोह संपन्न

दरभंगा:(शीशों पश्चिमी) आज दिनांक 17/04/2025 को ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रांगन में वार्षिकोत्सव 2025 एवं सत्र 2023 2025 के छात्रों का विदाई सह सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
वार्षिकोत्सव 2025एवं सत्र 2023 2025 के छात्रों का विदाई सह सम्मान समारोह के इस मौके पर मुख्य अतिथि की भूमिका में प्रोफ़ेसर श्री अशोक कुमार मेहता DSW, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, स्टेट नोडल ऑफिसर CET B.Ed ने अपने संबोधन में एक शिक्षक के गुण एवं व्यवहार कैसा होना चाहिए जैसे विषय पर चर्चा किए।
वहीं अतिथि के भूमिका में प्रोफ़ेसर डॉ मनोज कुमार उप परीक्षा नियंत्रक, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा महाविद्यालय वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को पारितोषित किया गया।
इस मौके पर प्रोफेसर मोहम्मद फैज़ अहमद , प्राचार्य CTE,MANUU भी उपस्थित थे और उन्होंने ने भी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना दिए एवं पारितोषित किया।
मौके पर महाविद्यालय के अध्यक्ष जनाब नूरूल होदा नूर सहाब प्रशिक्षणार्थियों को अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपने आशीर्वचन प्रदान किए,
साथ ही महाविद्यालय के निदेशक जनाब इकबाल अहमद सर ने मुख्य अतिथि, सहीत सभी अतिथियों को मिथिला के परंपरागत पाग़, चादर, महाविद्यालय के प्रतीक चिह्न एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किए।
मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गुलाम मोहम्मद अंसारी सर प्रशिक्षणार्थियों को अतिथियो से परिचय कराते हुए, अतिथियों का स्वागत किए, वहीं छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते नज़र आए।

वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को जहां अतिथियों एवं प्रशिक्षकों के द्वारा उनके प्रदर्शन को देखते हुए पारितोषित कर हौसला अफजाई किया गया, वहीं सत्र 2023-2025 के प्रशिक्षणार्थियों के विदाई के अवसर पर सत्र 2024-2026 प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतीक चिह्न सप्रेम भेंट किया गया।
इस मौके पर छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमे बिहार व मिथिलांचल के संस्कृति से जुड़े लोक पर्व छठ, और लोक नृत्य झिझिया को प्रदर्शित किया गया जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हुए।
इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के प्रशिक्षक
श्री घनश्याम झा जी सर, श्री मंकेश्वर प्रसाद सिंह सर, सैयद नसर अहमद सर, मोहम्मद शोहराब सर,डॉ वसीम अकरम सर, मोहम्मद अश्ददुल्ला रहमान सर,शिव कुमार सर, दिनेश कुमार सर, उमर ख्याम सर , सहित सभी नन टीचिंग स्टाफ भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रथम वर्ष के छात्र प्रवीण कुमार, अनील कुमार, अनीश कुमार,आदर्श कुमार, प्रकाश कुमार,राज,कमलेश,जीवकांत, राजेश की सक्रिय भूमिका दिखा।
वहीं कार्यक्रम की सफल संचालन प्रथम वर्ष की छात्रा रितु रंजन एवं निधि झा ने की।
कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के उपप्राचार्य श्री घनश्याम कुमार झा सर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

36
3419 views