
आमस के बभण्डीह में हुआ दुगोला महा मुकाबला.......
आमस से दीपक कुमार की रिपोर्ट :-
आमस प्रखंड क्षेत्र करमडीह पंचायत के बाभण्डीह गांव मे 16/4/2025 को चैता दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जहां दो कलाकारों के बीच चैता दुगोला का घमासान मुकाबला हुआ। सुप्रसिद्ध गायक दोनों अपना जलवा बिखेरें।युवा समाजसेवी पत्रकार दीपक सिंह के सौजन्य से एवं ग्रामवासिओ के समर्थन से कार्यक्रम किया गया आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि रोबिन सिंह और मगहिया जवान ने किया! अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, शिवपुजन यादव, कारू पासवान, युवा समाज सेवी लकी सिंह,दीपक यादव, ललन यादव, दीपक पासवान,राजेंद्र पासवान,वीरेंद्र सिंह, जीतू सिंह,मुंशी मांझी, पप्पू कुमार,आदि ने संयुक्त रूप से बढ़ चढ़ कर हिसा लिया । दीपक सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाजिक समरसता व भाईचारा कायम होता है। निर्णायक अखिलेश मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, शिवनंदन यादव के निर्णय के बाद समिति की ओर से दोनों कलाकारों को सील्ड भेंट किया गया। वही मौके पर उपस्थित ग्राम वासियों ने कहा कि इसी प्रकार से हमारे सभी भाई हर जाति हर समाज के लोग साथ देते रहे तो हर पर त्यौहार में अच्छी कार्यक्रम आगे भी की जाएगी, वही कमेटी के एक्टिव मेंबर ने दीपक सिंह को कहा कि आप हर तरह के कार्य में आगे रहे पीछे से हम सभी भाइयों का भरपूर सहयोग रहेगा !