logo

केड़ार और पुटका डेम से छोड़ा जा रहा पानी...... पशु पक्षीयों के लिए वरदान

ग्रीष्म ऋतु में जिले के नागरिकों के निस्तारी और पशु पक्षियों के पेयजल संकट निवारण के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा केड़ार और पुटका जलाशय (डेम) से, निर्धारित सीमा में जनवरी 2025 से अब तक नहर में पानी छोड़ा जा रहा है। जलाशय से नहर में जल छोड़ना, एक सतत् प्रक्रिया है। बरमकेला क्षेत्र के किंकारी डेम में निर्धारित सीमा तक जल को रखकर अतिरिक्त जल को नहर में छोड़ा गया है। ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था बेजुबान पशु पक्षियों के लिए वरदान है, जिले के जल संसाधन विभाग के अनुरूप अन्य विभाग भी अपने स्तर पर जल प्रबंधन की व्यवस्था ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कर सकते हैं, जिससे पशु पक्षी को जीवन मिल सकता है। इसी प्रकार सभी नागरिक अपने घरों में भी किसी भी जल पात्र रखकर पशु पक्षी के लिए जल व्यवस्था कर सकते हैं।

16
32 views