logo

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जिला इकाई बाराबंकी की मासिक बैठक सम्पन्न हुई

बाराबंकी हर माह की भांति इस माह भी भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जिला इकाई बाराबंकी की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष रामबरन वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का संचालन जिला महामंत्री चौधरी कमालुद्दीन ने किया जिला अध्यक्ष द्वारा संगठन में कुछ कड़े दिशा निर्देश पदाधिकारीयों को दिया और कहा सबसे पहले ये नियम में स्वयं सर्व प्रथम मेरे ऊपर भी लागू होता है कहा कि मैं संगठन का जिला अध्यक्ष बाद में हूं पहले में एक कार्यकर्ता हूं संगठन हितों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं है संगठन को मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है संगठन गांव गरीब मजदूरों किसानों से चलाता है ओर संगठन की अवश्यकता हर घर परिवार सभी मानव समाज को है केवल ग्रामीण क्षेत्रों में जाने की है आज भी गांव में गरीब किसान मजदूर का शोषण हो रहा है चाहे ब्लॉक हो थाना तहसील अन्य विभागों में शोषणकारी अधिकारी हर जगह बैठे हैं 25 से गांव गांव जाकर किसानों के बीच संगठन की विचारधारा को बताने की अवश्यकता है सभी पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए जिले का पदाधिकारी जी ब्लॉक से आता है उसे ब्लॉक में उसकी जिम्मेदारी है संगठन को बढ़ाने की ब्लाक अध्यक्ष का सहयोग करें अन्यथा जिले पर उसकी कोई अवश्यकता नहीं है संगठन के तीन वर्ष पूरे होने पर सभी अपने ब्लाक में संगठन की वर्षगांठ पूरे मजबूती के साथ टोपी और बिले के साथ करेंगे कोई भी मन मटोवा को दूर कर संगठित होकर काम करेंगे तभी सच्ची संगठन की वर्षगांठ होगी जिलाध्यक्ष रामबरन वर्मा,चौधरी कमालूद्दीन,सुनील सिंह,सनत वर्मा,मुन्ना भाई,सतीश शर्मा,कुंवर बहादुर सिंह,सरदार अजय पटेल, लल्लन रावत, आदिल खान,सचिन पांडेय,अंकित वर्मा,वसीम अहमद,सुधाकर वर्मा,विजय कुमार वर्मा, सर्जन लाल पाल,ब्रजपाल,राघवेंद्र प्रताप पटेल, बैठक में आदि लोग उपस्थित रहे

बाराबंकी से सतीश शर्मा की रिपोर्ट

32
29835 views