logo

बोटाद में बढ़ते तापमान से हीटवेव जैसी स्थिति, सोंनावाला अस्पताल ने की विशेष तैयारी

बोटाद में लगातार बढ़ते तापमान के चलते हीटवेव जैसी स्थिति बन गई है। ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर के सरकारी सोंनावाला अस्पताल द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। अस्पताल में एसी, बेड और इमरजेंसी उपचार के लिए पूरी तैयारी रखी गई है।

गर्मी की शुरुआत होते ही आसमान से जैसे आग बरसनी शुरू हो गई है। बोटाद शहर में दिन-प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वर्तमान में शहर में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। दोपहर के समय शहर की सड़कें सुनसान नजर आती हैं।

हीटवेव जैसी स्थिति में लोगों के स्वास्थ्य को लेकर बोटाद के सोंनावाला अस्पताल में एसी, बेड और अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

शहरवासियों को सलाह दी गई है कि दिनभर में चाहे प्यास न लगी हो, फिर भी पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें। शरीर में तरल पदार्थों की कमी न हो, इसके लिए ओ.आर.एस., छाछ, लस्सी, नींबू पानी और नारियल पानी का सेवन करें।

घर से बाहर निकलते समय सिर को ढंककर रखें और यदि आवश्यक न हो तो दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक बाहर निकलने से बचें। यह अपील सोंनावाला अस्पताल के सी.डी.एम.ओ. डॉ. राकेश अवस्थी ने की।

8
126 views