logo

स्वच्छ सर्वेक्षण: नगर निगम ने तेज़ की तैयारियां, टीम के आगमन को लेकर अलर्ट

आगरा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में बेहतर रैंकिंग पाने के लिए नगर निगम ने तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने स्मार्ट सिटी सभागार में आकस्मिक बैठक कर सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गार्वेज फ्री सिटी और वाटर प्लस की टीम कभी भी आगरा आ सकती है, इसलिए हर विभाग को सतर्क और तैयार रहना होगा।

बैठक में सड़कों के पैचवर्क, पार्कों की सफाई, शौचालयों की स्थिति, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और सीवर सिस्टम की समीक्षा की गई। नगर आयुक्त ने सभी शौचालयों की नियमित जांच, लाइटिंग, टाइल्स, दरवाजों और रैंप की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। वहीं, सफाई कर्मचारियों को यूनिफॉर्म और आई कार्ड देने के लिए भी कहा गया।

बैठक में अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद

21
1043 views