logo

PHE लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री पी नरहरि ने रीवा में दिए सख्त निर्देश...

रीवा जिले में जल की भीषण जन समस्याओं से जनता जूझ रही है, आलम यह है कि हैंडपंप आग उगल रहे हैं..

उसी संबंध में रीवा के आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रकाश तिवारी जी ने फोन-व्हात्सप एवं पत्राचार के माध्यम से श्री पी नरहरि प्रमुख सचिव (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) मध्यप्रदेश शासन से अनुरोध किया तो उन्होने मामले की गंभीरता को समझते हुए रीवा के अधिकारियों को फटकार लगाई।

फटकार के बाद रीवा जिले का प्रशासनिक अमला जल्द सक्रिय हुआ और नल सुधार कार्य मे लग गया।

ज्ञात हो कि रीवा जिले में अधिकांश हैंडपंप अतिक्रमण की चपेट मे हैं, निजीकरण भी किया गया है जिसके संबंध मे भी जाँच की मांग की गई है।

रीवा मे PHE विभाग के प्रशासनिक अधिकारियचों का 90% समय फोन बंद रहता है और बांकि 10% के समय अगर चालू भी रहा तो फोन नही उठाते हैं। उपरोक्त शिकायत के पश्चात कई लोगों का वेतन भी रोका गया है।

रीवा कार्यपालन यंत्री संजय पाण्डेय जी ने अधिकारियों को निर्देश देकर तिवनी भेजा और निर्देशित किया कि जहाँ हैंडपंप खराब हैं वहाँ शीघ्र निराकरण कर प्रकाश तिवारी एवं कार्यालय को अवगत कराओ।

क्षेत्र मे जल की समस्याओं से जनता जूझ रही है।
Shri P Narhari

53
10747 views