logo

बसपा प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट प्रेम बारूपाल का पाली जिले का दौरा।

बसपा प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट प्रेम बारूपाल का पाली जिले का दौरा।

पाली गुरूवार 17 अप्रेल / बहुजन समाज पार्टी के द्वारा बसपा चलो गांवों की और अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट प्रेम बारूपाल ने पाली जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी चुनावों की तैयारियां का जायजा लिया।
महासचिव हरीश चौहान ने बताया कि प्रदेश प्रभारी इंजि. सी पी सिंह, प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट प्रेम बारूपाल एवं जॉन प्रभारी हिम्मत कुमार डांगी के द्वारा चलाए जा रहे बसपा चलो गांव की ओर अभियान के तहत् विभिन्न गांवों का दौरा कैडर कैम्प की समीक्षा बैठक ली।
इस दोरान पाली जिला प्रभारी अचलाराम पुनाड़ , पूर्व जिला अध्यक्ष महेन्द्र रैगर, रिजवान अली घोसी, दिनेश सैन, समाजसेवी एन आर वागोरियां सहित कई कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।

10
2153 views