ब्रेकिंग न्यूज़
बस और बोलोरो के टक्कर में एक घायल
कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के बैरिया चौराहे पर बोलोरो और बस में जोरदार टक्कर हों गया। टक्कर इतनी जोर से थी कि आस पास के दुकानों पर बैठे लोग सहम सा गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार से बारात कसया थाना के फुर्सतपुर गया था वहां सारा रस्म पूर्ण होने के बाद बारात वापस बिहार जा रही थी कि बोलोरो UP 32 GZ 9178 बैरिया चौराहा पडरौना रोड को पार कर ही रही थी कि गोरखपुर से बेतिया बिहार जा रही बस UP 53 CT 9444 ने बोलोरो में टक्कर मार दिया। जिससे बोलोरो में सवार सभी बाराती बाल बाल बच गए और ड्राइवर घायल हो गया आस पास के लोगों ने उसे अस्पताल भिजवाया जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर दोनों गाड़ी को अपने कब्जे ले कर थाने भेजवा दिया ।