logo

पश्चिम चंपारण के होनहार भाजपा नेता जेल से केंद्रीय मंत्री तक का सफर

पश्चिम चंपारण के भाजपा नेता वर्तमान में भारत सरकार में खनन मंत्री सतीश चंद्र दुबे की कहानी भी चर्चित में हैं ।
एक समय था जिसमें बहुत सारे मुकदमा इनपे लगा हुआ था बैंक रॉबरी से ले कर हत्या फिरौती आदि में जेल भी जा चुके हैं फिर शुरुआत हुआ राजनीति का चनपटिया विधान सभा से विधायक बने फिर वाल्मिकीनगर लोक सभा से भाजपा के टिकट से जीत कर संसद भवन पहुंचे ।
2019 लोग सभा चुनाव में उनका सीट जदयू के खाता में जाने की वजह से उनको चुनाव नहीं लड़ना पड़ा मगर पार्टी पर विश्वास अपना विश्वास नहीं खोने दिया जिसकी वजह से राज्य सभा संसद भेजे गए 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में बेहतर प्रदर्शन करने का श्रेय मिला और रातों रात केंद्रीय मंत्री का घोषणा हो गया ।

168
8901 views