
सास को लेकर भागने वाले दामाद को लेकर नया खुलासा, पहले भी 2 महिलाओं को लेकर फरार हो चुका है राहुल
प्राप्त जानकारी के अनुसार ..... राहुल के प्रेम जाल में पहले भी दो महिलाएं फंस चुकी हैं
अलीगढ़ में शादी से पहले सास को लेकर फरार हुए राहुल को लेकर नया खुलासा हुआ है. पीड़ित पति ने बताया कि राहुल पहले भी दो महिलाओं को लेकर भाग चुका है, लेकिन समझौता हो जाने के कारण मामला सामने नहीं आया था. 7 अप्रैल को राहुल सास के साथ जेवर और पैसे लेकर फरार हुआ, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
शादी से कुछ दिन पहले सास को लेकर फरार हुए दामाद राहुल के बारे में कई जानकारियां अब सामने निकल कर आ रही हैं. फरार हुई सास अनीता के पति जितेंद्र ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अब लोग अलग-अलग माध्यमों से यह बता रहे हैं कि होने वाला दामाद राहुल का कैरेक्टर पहले से ही सही नहीं था. इससे पहले भी वह दो महिलाओं को लेकर भाग चुका है. लेकिन उस दौरान कोई पुलिस में शिकायत नहीं हुई. इसलिए इस बारे में हम लोगों को, हमारे परिवार को कोई जानकारी नहीं हुई
मामले में नया मोड तब आ गया जब पुलिस ने राहुल के साथ भागी अनीता को खोज निकाला और अनीता ने रोते हुए बयान दिया कि वो राहुल के साथ ही रहेगी