
पत्नी के साथियो की मार पिटाई से प्रताड़ित युवक घायलावस्था पहुंचा कोतवाली
#क्रुरता #पतिपिटाई #teranding #जालौन #उरई
उरई। पत्नी की पिटाई से प्रताड़ित होकर एक युवक घायलावस्था में कोतवाली पहुंचा। जहां उसने अपने साथ घटित हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया। लहूलुहान हालत में देखते हुए पुलिस ने उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। साथ ही उसकी शिकायत के आधार पर पत्नी सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी।
उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी के रहने वाला मनीष आनन्द पुत्र स्व. अजय आनन्द घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचा। जहां उसने बताया कि 13 नवंबर 2024 को उसकी शादी उरई के मोहल्ला उमरारखेरा की रहने वाली वंशिकाराज पुत्री राजकुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी आए दिन झगड़ा करती थी और कहते थे कि मेरे नाम मकान करो, इस बात का उसने विरोध किया तो पत्नी वंशिकाराज धमकी देने लगी, कि तुम्हें व तुम्हारे घरवालों को किसी न किसी फर्जी मुकदमे में फंसवा दूंगी।14 अप्रैल को उसने अपनी अपनी पत्नी को स्टेशन के पास रिश्ते में मामा अनुज पुत्र भगत सिंह निवासी उमरारखेरा व दो अज्ञात लड़कों के साथ देखा तो पत्नी से उनके बारे में जानकारी ली, तो मेरी पत्नी व अज्ञात लोगों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। मारपीट करने लगे और मुझे उक्त लोग कार में बैठा ले गए। मारपीट करके अपने मायके उमरारखेडा ले गए। जहां मारपीट बेरहमी से मारपीट की। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। साथ ही चोटों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी।वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने मारपीट करने वालों और पत्नी के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी। एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
वहीं इस मामले में उरई कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक अरुण राय ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही कार्रवाई की जा रही है।