logo

MANAV SEVA CHARITABLE TRUST

जौनपुर शाहगंज क्षेत्र के *बड़ागाँव अब्दुल गौश मैदान* में युग पुरुष भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर जी के जन्म दिवस पर आयोजित जुलूस में शामिल संविधान प्रेमियों हेतु *मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा एक विशाल जलपान की व्यवस्था की गई* . जिसका लाभ बाबा साहब के हज़ारों अनुवाईयों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी उठाया. मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट अपने प्रथम आयोजन को शानदार तरीके से अमल में लाया गया, जिसमें संस्था के संस्थापक एवं *अध्यक्ष श्री हुसैन हैदर खान साहब उपाध्यक्ष हसीब खान , महामंत्री पूर्व जिला पंचायत विवेक यादव विक्की, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शबीह हैदर, संस्था के मुख्य सचिव जनाब मौलाना एजाज मोहसिन खान साहब , मौलाना आरजू आब्दी साहब , सहायक सदस्य मोहम्मद हसीब शानू खान , सहायक सचिव मोहम्मद अब्बास उर्फ अदनान हुसैन खान , वारिस हाशमी, आदि ने अर्थिक और दैहिक सहयोग करने का काम किया* इसी क्रम में अल मेहंदी मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष जनाब इफ्तेखार हुसैन खान साहब, सहित जनाब मेराज हाशमी,वसी निजाम, राहुल राज,सैयद गुलाम अब्बास रिजवी,मो. लारैब खान साहब,समीर खान साहब आदि ने भी गांव के दर्जनों सदस्यों के सहयोग से प्रोग्राम का कुशल संचालन मे भी सहयोग किया
इसी क्रम में *मानव सेवा चेरिटेबल संस्था* सभी कार्यकर्ता सहयोगी का स्थानीय लोगों का जिन्होंने प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य समय दिया व्यवस्थापक सहयोगियों जुलूस में आए *बाबा साहब के अनुयाइयों और कार्यकर्ता बंधुओं का शुक्रिया अदा करती है.*.
हुसैन हैदर खान.
Village badagawn post saraimohiuddinpur
. Dist jaunpur
UP:-223103.
Email :-Husainhaider280@gmail.com. mobile no:- 7309051689

7
52 views