logo

#Big Breaking *राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविध्यालय नर्सिंग कॉलेज में नहीं है प्रयाप्त शिक्षक

ग्लोबल फाउंडेशन के अमोघ पारीक ने बताया की ग्लोबल फाउंडेशन की पी आई एल पर RUHS ने कोर्ट में माना कि आर यू एच एस कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंसेज में प्रयाप्त शिक्षक ही नहीं है कुछ अस्थाई स्टाफ कार्य व्यवस्था हेतु रेगुलर भर्ती नहीं होने तक लगा रखा है , साथ ही कहा कि रूल्स अमेंडमेंट की फाइल राजभवन में फ़रवरी 2023 से ही पेंडिंग है , रूल्स अमेंडमेंट राज्यपाल ऑफिस से क्लियर होने के बाद ही भर्ती कर सकेगा , इसी के साथ कोर्ट ने ऑर्डर दिया है कि गवर्नर ऑफिस में संपर्क कर फाइल को क्लियर कराने का पुनः प्रयास करे और अगली सुनवाई से पहले 25 नर्सिंग ट्यूटर जिनकी कमी चल रही है तुरंत लगाए , पी आई एल को 4 सप्ताह में दुबारा सुनने को कहा है |

1
130 views