logo

गुना पथराव मामला: दूसरे पक्ष पर भी FIR, भाजपा पार्षद सहित चार नामजद और 10 अन्य लोगों पर मामला दर्ज

हनुमान जयंती के मौके पर गुना में निकाले गए जुलूस पर हुए पथराव मामले में मंगलवार को पुलिस ने दूसरे पक्ष पर भी FIR दर्ज कर ली है। इसमें मस्जिद के सामने नारेबाजी और हंगामा करने वालों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें आयोजक भाजपा पार्षद सहित चार नामजद और 10 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। साथ ही सोमवार को चक्काजाम करने वाले हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं पर भी शांति भंग करने का मामला दर्ज हुआ है।

जानकारी के मुृताबिक हनुमान जयंती पर शिवाजी नगर माता मंदिर से निकला जुलूस शाम 7:30 बजे कर्नलगंज मस्जिद के पास पहुंचा, जहां जुलूस पर पथराव हुआ। इसके बाद दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना में भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह उर्फ गब्बर की शिकायत पर पहले विक्की पठान, आमीन खान, गुड्डू खान, तौफीक खान और 15-20 अज्ञात लोगों पर हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा जैसी गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई थी। अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

घटना के दो दिन बाद, सोमवार रात कोतवाली पुलिस ने जुलूस निकालने वाले पक्ष पर भी FIR दर्ज की। ASI महेश लकड़ा की शिकायत पर भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह, मोनू ओझा, विशाल अन्नोटिया, संजय रघुवंशी उर्फ बग्गा और 10 अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

सोमवार रात दर्ज की गई इस FIR में ASI ने बताया कि 12 अप्रैल की शाम कोल्हूपुरा तरफ से हनुमान जयंती का जुलूस कर्नलगंज की तरफ आ रहा था। जुलूस निकाल रहे ओमप्रकाश उर्फ गब्बर कुशवाह और उसके अन्य साथी लोग मोनू ओझा, विशाल अन्नोटिया, संजय उर्फ बागा रघुवंशी से पूछा कि जुलूस निकालने व डीजे की अनुमति है क्या। फिर गब्बर और उसके अन्य साथी कहने लगे कि अनुमति के बारे में पूछने वाले तुम कौन होते हो। फोर्स की मदद से जुलूस को रोकने का प्रयास किया। ये नहीं माने और जुलूस को आगे बढ़ाकर मदीना मस्जिद के सामने रोक कर तेज आवाज में डीजे बजाने लगे। जुलूस में ये लोग आपत्तिजनक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले नारे लगाने लगे। फोर्स ने जुलूस में शामिल वाले लोगों को काफी समझाने की कोशिश कि तो वह नहीं माने। जुलूस में शामिल 10-15 लोग पत्थर फेंकने लगे, जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न उत्पन्न हुई। उधर पत्थरबाजी के खिलाफ सोमवार को हनुमान चौराहे पर प्रदर्शन और चक्काजाम करने वाले हिंदूवादी संगठनों पर भी मामला दर्ज किया गया है। व्यवस्था भंग करने के आरोप में रंजीत खटीक, आशीष रघुवंशी, कैलाश मौर्य, मनीष शर्मा पूर्व पार्षद, राजेन्द्र कुशवाह और अन्य 20-25 साथियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया।

1
0 views