logo

नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए लाचार पिता ने डीआईजी और मुख्यमंत्री से लगाई गुहार।

दुमका झारखंड श्रीकांत यादव)।देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के एक लाचार पिता ने अपनी नाबालिक बेटी की बरामदगी के लिए दुमका पहुंचकर बुधवार को संताल परगना क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के कार्यालय में आवेदन देकर गुहार लगाई है। नाबालिक के पिता का कहना है कि पिछले महीना 23 तारीख से उसकी बेटी लापता है पालाजोरी थाना में केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक बेटी को बरामद करने के लिए प्रयास नही कर रही है और न ही अभी तक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उल्टे अभियुक्त के परिजन पीड़ित परिवार को बार बार धमकी दे रहे हैं। इस कारण से पूरा परिवार डरा सहमा रहता है। थाना प्रभारी, डीएसपी एवं पुलिस अधीक्षक देवघर के पास भी आवेदन देने और कई बार आग्रह करने के बाद भी अभी तक पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से परेशान होकर अंततः उनके पिता ने डीआईजी दुमका के कार्यालय में जाकर आवेदन दिया है एवं इसकी प्रति झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी भेजी गई है। बेटी की बरामद भी नहीं होने से पीड़ित परिवार काफी परेशान है। उन्होंने चिंता व्यक्त की की कहीं अपराधी उनकी बेटी की जान ना ले लिया हो। पीड़ित परिवार मूल रूप से दुमका जिला के निवासी हैं। वर्तमान में वह अपने ससुराल में पालोजोरी थाना क्षेत्र में निवास करते हैं।

20
1357 views