logo

भीषण गर्मी के दौर में ठण्डा जल,शरीर में कर देता है प्राणों का संचार,जल सेवा पूण्य का काम।

छबड़ा:(माजिद राही)वैसे तो देश मे कालांतर में घी नही बिका,लेकिन अब पानी भी हर जगह बिक रहा है।ऐसे में पेन्शनर समाज के सदस्य छबड़ा रेलवे स्टेशन पर दिन के समय आने-जाने वाली मेमों ट्रेन के यात्रियों को निःशुल्क शीतल ओर ठण्डे जल की सौगात दे रहें,पिला रहें स्वयं के हाथों जल।मीडिया प्रभारी शंकर लाल नागर के अनुसार पेन्शनर समाज के अध्यक्ष हरीश चंद्र पाठक के आवाहन पर लगभग 40 से अधिक पेन्शनर साथियों ने पेन्शनर समाज को जल सेवा हेतु राशि प्रदान कर,स्वयं शारीरिक सेवा भी रेल्वे स्टेशन पर जाकर प्रदान कर रहे है।पेन्शनर समाज ने चिकित्सालय परिसर में भी कर रखी है निःशुल्क जल सेवा शुरू ।जल सेवा के इस नेक कार्य को देखकर,कई परिचित भी गुरु जी को जल पिलाता देख स्वयं हो रहे जल पिलाने को तत्पर।उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा ने लोगो को सेवा का संदेश देते हुए कहा कि नोकरी के समय सरकार के माध्यम से हम सब ने विद्यालय में सेवा की ग्रामों में भी जन सेवा के कई अभियानों में सरकार का साथ निभाया,अब सेवा निवृति के बाद,पेन्शनरों के संगठन के माध्यम से जुड़कर कर रहे शारीरिक क्षमता अनुसार जल सेवा।रेल्वे स्टेशन पर गुरुजनों के हाथों से अमृत समान,शीतल जल पाकर,जनता दे रही धन्यवाद।आशीर्वाद स्वरूप गुरुजन कह रहे,कलयुग में नर सेवा ही नारायण की सेवा के बराबर है,समय निकाल करे कहि भी कोई सी भी,छोटी-मोटी जनसेवा।मन रहेगा प्रशन्न तो बीमार नही होंगे,पेंशन से कुछ दान भी होगा।परोपकार से ही जीवन बनता है,सेवा से ही कृपा ओर कृपा से ही मिलती है फल रूपी मेवा,करें सभी मिलकर कहि भी जन या जलसेवा।

0
0 views