मऊआइमा में बेटे के साथ निमंत्रण से लौट रहे बुजुर्ग को बदमाशों ने मारी गोली
बेटे के साथ निमंत्रण से लौट रहे बुजुर्ग को बदमाशों ने मारी गोली
प्रयागराज | मऊआइमा के ठेंगई का पूरा निवासी सुरेश कुमार पटेल अपने पिता होरी लाल (65) को बाइक पर बैठा कर #फूलपुर के अतनपुर बहन के यहां निमंत्रण में गए थे। देर रात घर वापस आ रहे थे तभी ग्राम पूरे रूद्रशाह भवानीगढ़ नहर पुलिया के पास दो बाइक पर चार पांच बदमाशों ने सुरेंद्र कुमार पटेल को रोक लिए।
बदमाशों ने उनकी तलाशी ली जब कुछ नहीं मिला तो उनके पिता ने एक बदमाश को पकड़ लिए और शोर मचाने लगे। एक ने गोली मारी जो बाएं जांघ में लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी होरी लाल को सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद एस आर एन में भर्ती कराया गया है। सुरेंद्र कुमार पटेल ने चार-पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मऊआइमा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।