logo

सूरज कुमार राय होंगे बागपत के नए S.P

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले को नया पुलिस अधीक्षक मिल गया है
सूरज राय 2018 बैच के आईपीएस हैं। उन्हें पहली तैनाती मेरठ में मिली थी। सहारनपुर के बाद मई 2023 में आगरा में DCP सिटी का चार्ज लिया था। उनके चार्ज लेने से 13 दिन पहले आगरा के थाना ताजगंज में मनी एक्सचेंज कारोबारी को गोली मारकर लूटा गया था। उसी तरह से अब बागपत वासियों को भी उम्मीद यही रहेगी क्राइम खत्म हो सके और दोषियों को तुरंत सजा मिले और अपराधियों को अपराध करने से भी डर लगे...

8
1258 views