
संतो पर हुए प्राण घातक हमले के विरोध में सकल जैन समाज ने जुलूस निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया
हिम्मत मेहता रावटी। नीमच जिले
के सिंगोली के पास कछाला मे तीन जैन संतो पर जानलेवा हमला कर घायल करने पर जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है! उल्लेखनीय है कि घटना मे घायल हुए संतो में रावटी के मुनींद्र मुनि जिनका सांसारिक नाम महेंद्र कटारिया को काफी गंभीर चोटे पहुंची हैं! जिससे समाज के अलावा भी आम जनो में भी इस घटना का आक्रोश है ! इसलिए अपराधियों को मृत्यु दंड दिए जाने की मांग की ! स्थानीय समाज जनो ने बाजार बंद कर स्थानक भवन से रैली के रूप में निकले और तहसील कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार वंदना कराडे को प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी करवाई की मांग की ! साथ ही भविष्य में इसी घटना न हो इसके लिए शासन स्तर पर कार्ययोजना बना कर जैन संत सतीयों के विहार में सुरक्षा प्रदान की जावे। बता दे कि मुनींद्र मुनि के परिवार से पिता झमकलाल जी, बहन शिरोमणि जी, पुत्र विकास जी भी दीक्षित हुए हैं !ज्ञापन रैली मे वर्माधमान स्थानकवासी जैन समाज अध्यक्ष रखबचंद मेहता, अखिल भारतीय जैन पत्रकार संघ प्रदेश संरक्षक हिम्मत मेहता, इन्दरमल गाँधी, राजमल कटारिया, पारसमल चत्तर, चत्तर, पारस गाँधी, अर्पित शांतिलाल कटारिया, राजमल गाँधी, कांतिलाल मेहता, आशीष कटारिया, प्रकाश ग्वालियरी, अंतिम कटारिया, विकास गांधी, पीयूष गांधी, जैकी कटारिया, मनीष कटारिया, श्रेणिक कटारिया, श्रेणिक चत्तर राकेश कटारिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे ! ,