एसएसपी के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का सफलताओं का सिलसिला जारी
♦️लाखों की चोरी से उठाया पर्दा, पति पत्नी सहित 03 गिरफ्तार
♦️लगभग ₹60 लाख नगदी, ज्वैलरी, सप्लीमेंट के डिब्बे व घटना में प्रयुक्त i 20 कार बरामद
♦️बेटी ने ही दामाद के साथ मिलकर पिता के घर में सेंध लगाकर की लाखों की चोरी
♦️आरोपी महिला ने पहले पति से तलाक के बाद घर वालों की मर्जी के बिना जिम ट्रेनर से रचाई दूसरी शादी
♦️पति के ऊपर लाखों का कर्जा होने पर महिला ने पति के साथ मिलकर बनाया था प्लान
♦️पिता को गोदाम बेचकर मिली धनराशि पर बेटी की पहले से थी नजर, पति की मदद करने की लगाई थी गुहार
👉🏻 नाम पता आरोपी
1- अजीम पुत्र मौ0 नाजिम निवासी सती मौहल्ला सीटी पब्लिक स्कूल कोत0 रुडकी हरिद्वार
2- महिला पत्नी मौ0 अजीम निवासी उपरोक्त
3- वसीम पुत्र मो0 नाजिम निवासी माहीग्रान बन्दा रोड कोत0 रुडकी हरिद्वार
Uttarakhand Police