logo

चाचरिया दारू दुकान वालो की दंबगई गरीब आदिवासियों को झूठे मामले फंसने की धमकी

आज सेंधवा विधानसभा भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष आप डा रैलाश सैनानी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निवासी ग्राम कोर्ट किराड़ी राजाराम पलिया के प्रताप उर्फ छापतिया के पिता भंगी वालोके के द्वारा भाजपा अ. ज.जा मोर्चा जिला अध्यक्ष को आप बीती बात बताई चाचरिया दारू दुकान में काम करने वाले नितेश मालवीय तथा उसका साथी सचिन मालवीय द्वारा मेरी किराना दुकान में दारू की तलाश करने लगे मेरे द्वारा पहले से ही पांच क्वाटर रखे थे जो कि मै खुद के पीने के लिए लाया था दारू दुकान में काम करने वाले मुझे यह धमकी दी गई कि आबाकारी विभाग को बुलाकर तुम्हारे नाम का केश बनवाता हु नहीं तो हमारी दारू दुकान का मॉल बेचो मेरे द्वारा दारू दुकान की शराब भी बेचने से मना कर दिया इस लिए मुझे धमकी दी गई यह सूचना मिलते ही भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष अन्य साथीगण चाचरिया चौकी प्रभारी को तत्काल करवाई की मांग की अगर कारवाई दोषियों खिलाफ नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा

410
461 views