हिमाचल प्रदेश।कांगडा विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत तियारा में मनहास बस्ती में भंडारा 17-4-2025 को
हिमाचल प्रदेश। कांगडा विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत तियारा में स्थित मनहास बस्ती के लोगों की कुल देवी माता के मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी 17-4-2025 को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाऐगा। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ धार्मिक कीर्तन का भी गुणगान किया जायेगा।
गौरतलब यह है कि इस मंदिर में भंडारे का आयोजन कुछ दिन पहले किया जाना था।लेकिन कुछ कारणों के चलते इस भंडारे के आयोजन को बदलते हुए इस का आयोजन 17-4-2025 को किया जाएगा।तियारा भड़ियाड़ा के समस्त ग्रामवासियों से निवेदन है कि 17-4-2025 को भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण करने के साथ माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।भन्डारे का प्रसाद ग्रहण करें ।
💐जय माता दी 💐जय माता दी 💐जय माता दी💐