मधुबनी जिला के जयनगर अनुमडल के अम्बेडकर चौक 2025अम्बेडकर जयंती मनाई गई।
जयनगर अम्बेडकर चौक स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा पर माला अर्पण कर अनुसूचित जाति जन जाति विकास मंच के बैनर तले अम्बेडकर जयंती मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान मंच के संचालक गणेश पासवान ने किया। मुख्य अतिथि के रूप मे जयनगर के कार्यपालक पदाधिकारी महोदया कुमारी हिमानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, उप मुख्य पार्षद माला तिवारी,ओक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के संचालक जावेदुल हक, भजपा नेता धीरेन्द्र झा मोहम्मद जहांगीर आदि लोगों ने भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के जीवनी पर प्रकाश डाले साथ ही साथ मैट्रिक में 1सत डिवीज़न लाने वाले छात्र छात्रों को मेडल व बैग देकर सम्मनित किया गया और उज्जवल भविष्य की कामना किये गए। मौके पर उपस्थित बच्चो के गार्जियन, विजय महतो कैलाश पासवान (शिक्षक ), गोपाल सिंह, जितेंद्र साफी (विकास मित्र )ललित पासवान सहित गणमान्य, बुद्धिजीवी लोग शामिल थे
----–-------सुजीत पासवान की रिपोर्ट -------