
जन प्रतिनिधि कटनी आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन गुणवत्तायुक्त और तय समय-सीमा में पूर्ण हो निर्माण कार्य
जन प्रतिनिधि कटनी आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन गुणवत्तायुक्त और तय समय-सीमा में पूर्ण हो निर्माण कार्य
कलेक्टर श्री यादव ने जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्माण एजेंसियों को दिए निर्देश
कटनी - कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत निर्माण कार्यों की विभागवार निर्माण एजेंसी के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी निर्माण एजेंसियों को तय समय-सीमा के भीतर निर्माण कार्यों को पूर्ण करने की हिदायत देते हुये निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी शारदा सिंह, निगमायुक्त नीलेश दुबे सहित आरईएस, पीएचई, जलसंसाधन, पीआईयू और जिला शिक्षा केंद्र के अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री यादव ने प्रगतिरत कार्यों को निर्माण एजेंसियों को 2 माह की अवधि में बरसात के पूर्व पूर्ण कराने की हिदायत दिया और अप्रारंभ कार्यों को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पीएचई के 5, लोकनिर्माण के दो, जलसंसाधन विभाग द्वारा 4, जिला शिक्षा केंन्द्र द्वारा 10 और नगर पालिका एवं पीआईयू एक-एक निर्माण कार्य प्रगतिरत होने की जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर ने असंतोष व्यक्त करते हुये उन्हें तत्काल बरसात के पूर्व पूर्ण कराने की हिदायत दी।
कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि किसी भी स्थिति में किसी भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने रीठी बस स्टैण्ड निर्माण कार्य में हो रहे विलंब का कारण जाना। जिस पर परियोजना क्रियान्वयन इकाई के कार्यपालन यंत्री द्वारा बताया गया कि वर्तमान में फिनिशिंग स्तर पर कार्य चल रहा है।