logo

पेंशनरों की बैठक में मार्च,अप्रैल में जन्में 17 ओर 22 पेंशनरों का जन्मदिन मनाया।

*पेंशनर भवन में पेंशनर समाज की मासिक बैठक समपन्न।*
छबडा:राजस्थान धड़कन न्यूज,शंकर लाल नागर,मंगलवार को पेंशनर भवन में पेंशनर समाज के अध्यक्ष हरीश चंद्र पाठक की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुयीं समपन्न।मीडिया प्रभारी शंकर लाल नागर के अनुसार बैठक में कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा,मंत्री रामेश्वर बारबर,कोषाध्यक्ष रामचन्द्र भार्गव,विधिक सलाकार अनिल अरोड़ा,सह संरक्षक रहे मौजूद बैठक में मार्च माह व अप्रेल माह में जन्मे मदन मोहन,गंगाधर मौर्य,धन्नालाल राव,देवेंद्र शर्मा,राम दयाल मालव,शिवदत्त शर्मा,किशन लाल मेहता,राम करण मेहता,छीतर लाल शर्मा,मदन गोपाल शर्मा,राम रतन,स्टिना जॉय,राम गोपाल भार्गव,मो.सगीर खां,गंगा राम गुर्जर,श्याम लता पी.के.,गोपाल कुमावत,हजारी लाल कुशवाहा,जमना लाल यादव,नन्द लाल वर्मा,राजमल भार्गव,मदन लाल गालव,आशिक मोहम्मद,राम कल्याण नागर,शिव नाथ मीणा,रामस्वरूप सुमन,रामचन्द्र भार्गव,महेश कुमार उपाध्याय,बृज मोहन मीणा,राम मनोहर सोनी,जगदीश प्रसाद गालव आदि जो उपस्थित थे उन्हें तिलक,माल्यार्पण कर जन्म दिन की बधाई दी गयी,चाय,अल्पाहार कराया।जो उपस्थित नही हुए उन्हें वाट्सप से संन्देश भेज बधाई दी गयी, पेंशनरों का जन्मदिन मनाकर उनके लिए लम्बी उम्र की प्रार्थना की गयीं,वहीं बैठक में विगत माह मार्च मास में आयोजित पेंशनर समाज के अधिवेशन का उपाध्यक्ष शर्मा ने आय-व्यय का हिसाब,ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।मंत्री बारबर ने अपने उदबोधन में रेल्वे स्टेशन पर जल सेवा में शारीरिक सहयोग की अपील की गयीं।बैठक में अध्यक्ष पाठक ने जून,2024 से मार्च,2025 तक जिन कर्मचारियों की पेंशन हुयीं यदि उन्हें 60 दिन में भुगतान सरकार से नही मिला है तो ऐसे कर्मचारियों को राज्य सरकार विलम्बित दिनों के लिए मय ब्याज सहित उन्हें ग्रेजुएटी का भुगतान 30 अप्रैल से पहले करें,मांग की गयीं।जिन पेंशनरों ने कम्युटेशन के लिए भी आवेदन किया है तो ऐसे कर्मचारियों को अविलम्ब ग्रेजुएटी के साथ ही कम्युटेशन की लोन राशि भी देवें।अध्यक्ष पाठक ने कहा कि राजस्थान सरकार से ऐसी उम्मीद नही थी कि वो पेंशनरों के हक ओर दिए जाने वाले भुगतान को ही रोक देवें,राज्य और केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार है।बजट का बहाना,पैसे का रोना,धोना राज्य के मंत्रिमंडल को शोभा नही देता,कर्मचारियों ओर उनके परिवारों ने राज्य और केंद्र में एक ही सरकार देने में सहयोग किया है,यदि उन्हें ही यह दिन देखना पड़ रहा है तो राज्य में बढ़ रही महंगाई से राहत नही मिलने से आम आदमी का तो ओर भी बुरा हाल होगा।राज्य सरकार के वित्त मंत्रालय के पास देने को पैसा नही है तो पर्ची से गठित नई सरकार के लिए केंद्र एक ओर नई पर्ची विधान सभा अध्यक्ष को भेज दे,जो ऐसा मुख्यमंत्री और चुन लें जो कर्मचारियों को समय पर उनका हक दे सके।सेवा निवृत कर्मचारी अब 30 अप्रैल,2025 के बाद मोंन नही बैठेंगे,भूख हड़ताल,धरना प्रदर्शन करेगें,क्योंकि पेंशन बाद मिलने वाली राशि से ही पेन्शनर के घर का कर्ज चुकता है,वो ऋण मुक्त होते है ओर बाद में मिल रही पेंशन से ही खुशी की तनाव रहित जिंदगी जी पाते है।बैठक में अध्यक्ष पाठक ने पिछले मास में आयोजित अधिवेशन में मिले सहयोग के लिए सबका आभार जताकर अध्यक्ष पाठक की अध्यक्षता में जून,2024 से अप्रैल 2025 तक दिवंगत हुई पेन्शनर की आत्माओं के सम्मान में 2 मिनट का मौन रख, बैठक समाप्त करने की घोषणा की गयीं,आगामी बैठक मई मास में आयोजित होगी।

9
1272 views