logo

कल 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती मनाया गया

बगहा नगर के वार्ड न0_32 में बौद्ध विहार रत्नमाला के द्वारा बहुत धूमधाम से बाबा साहब का जयंती मनाया गया जिसमें बौद्ध विहार रत्नमाला धम को सजाया गया था जिसका संचालक जयप्रकाश भारती जी, डॉ जय नारायण भारती जी, वार्ड काउंसलर मो0 अयूब अंसारी जी, सुरेश राम जी, बद्रे अलाम जी, आदि लोग शामिल हुए जिसमें बाबा साहब के वचनों को आगे बढ़ाने जन जन तक पहुंचने का सुझाव आया जिससे लोगों में अपने हक के आजादी के बारे में जानने की चेतना दिखीई दी।

105
1475 views